स्कूटर कॉर्नवाल उत्सव का किया आयोजन
March 20, 2022
0
स्कूटर कॉर्नवाल उत्सवका किया आयोजन छीपाबड़ौद । छीपाबड़ौद में रविवार को स्पीड लिंक ऑटो के तत्वावधान में खेल मैदान के सामने छीपाबड़ौद में स्पीड लिंक ऑटो छीपाबड़ौदद्वारा स्कूटर कॉर्नवाल आयोजन किया। जिसमें स्कूटर उत्सव का फीता काट कर शुभारंभ किया। यह उत्सव 20 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित रहेगा शुभारंभ के दौरान सेल्स मैनेजर देवेंद्र वैष्णव, प्रोपराइटर दीपक गोयल ,सेल्स मेन नवल किशोर नागर आदि मौजूद रहे









