सर्वोदय पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न

Srj news
0
माटुंदा बूंदी स्थित सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती तेज कंवर ने की व अध्यक्षता एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई,कार्यक्रम में नर्सरी व केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा "दिल है छोटा सा" गीत पर बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति दी गई जिसका दर्शकों ने जोरदार तालियों से अभिवादन किया।इसके बाद कालबेलिया नृत्य,समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में नेशनल साइंस ओलंपियाड के एक्सीलेंस गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही सर्वोदय पैरामाउंट के छात्र शोएब खान को राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर ने नई शिक्षा पद्धति को आसान बनाने व सभी को शिक्षा मिलने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि सर्वोदय जैसे संस्थानों का छोटी जगह पर आकर शिक्षा प्रदान करना काबिले तारीफ है साथ ही उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट की भी सराहना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कुछ अच्छे टिप्स बताएं और कहा की बूंदी में एलन कैरियर इंस्टिट्यूट की शाखा के स्थापित होने से यहां के छात्र छात्राओं के समय में बचत होगी अब उन्हें कोटा की उच्च स्तरीय सुविधा बूंदी में मिल पाएगी साथ ही उन्होंने बताया की एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएंगी जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। संस्था के चेयरमैन एजी मिर्जा ने बताया की ग्रामीण छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब किसी बड़े शहर में जाने की आवश्यकता नहीं है शिक्षा सबका अधिकार है और हर वर्ग को शिक्षा से जुड़ना चाहिए इसी उद्देश्य को लेकर के माटुंदा बूंदी में सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल की स्थापना की गई हैऔर संस्थान नित नई तकनीकों के इस्तेमाल से शिक्षा को आसान बनाने की ओर अग्रसर रहेगा। संस्था के निदेशक डॉ अज़हर मिर्जा ने बताया किस संस्था से प्रतिवर्ष कई छात्रों का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में चयन होता है तथा यहां के छात्रों द्वारा उच्च स्तरीय परीक्षाओं में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर कई नवीन रिकॉर्ड बनाए गए हैं। कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक डॉ मजहर उद्दीन,डॉ मजहर मिर्जा,शाकिर मिर्जा ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया एवं सम्मान प्रतीक प्रदान किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में डॉ. मजीद मलिक कमांडो व अरविंद भारद्वाज थानाधिकारी सदर थाना बूंदी ने शिरकत की। संस्था के निदेशक डॉ मजहर उद्दीन ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन माधवी सक्सेना व फारूक राणा ने किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner