नेहरू युवा केंद्र बूंदी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल ठीकरिया कला द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया
March 16, 2022
0
नेहरू युवा केंद्र बूंदी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल ठीकरिया कला द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गयाl जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, रस्साकसी, वॉलीबॉल,खो-खो कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। वॉलीबॉल में गुढ़ा विजेता तथा करवाला उपविजेता , कबड्डी में सीतापुरा विजेता तथा बाजड़ उपविजेता, खो खो में जखाना विजेता तथा बंदुंडा उपविजेता, रस्साकशी में ठिकरिया विजेता रही।समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप पुरोहित, विशिष्ट अतिथि आशुतोष शर्मा एवं अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने की। मुख्य अतिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है । जिला युवा अधिकारी ने नेहरू युवा केंद्र की वार्षिक गतिविधियों के बारे में युवाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन जलपान वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक बलवंत सिंह चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में युवा मंडल सदस्यो, युवा स्वयंसेवक विजय वर्मा, रघुवीर बैरवा, महावीर मेघवाल, लोकेश सैनी, धरमराज यदुवंशी, ओम प्रकाश सैनी, युवा मंडल अध्यक्ष नरेश मालव, विकास पांचाल ,सियाराम गोचर, आकाश चौधरी, गजेंद्र मालव आदि उपस्थित रहे।
