शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

Srj news
0
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा छीपाबडोद के अध्यक्ष धनराज सुमन ने बताया कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय का एक प्रतिनिधिमण्डल डा. राधाकृष्णन शिक्षा सहकारी समिति बारां के अध्यक्ष त्रिलोक शर्मा के नेत्रित्व में उपखंड अधिकारी छीपाबडोद को श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय बारां के नाम ज्ञापन सौंपकर वार्ता की जिसमें मुख्यरुप से पांचवी व आठवीं बोर्ड परीक्षाओं का समय संशोधित कर परीक्षाओं का समय प्रातः 7.30 से दोपहर 1 बजे के मध्य करवाने की मांग की हें, एवं साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए यह भी मांग की हें कि कक्षा आठवीं व पांचवी बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थानीय विघालयो में ही करवाई जावे, क्योंकि बोर्ड परीक्षा सेंटर स्थानीय ,विघालयो से 10,12 ,किलोमीटर दूर होते हे जिससे छोटे बच्चों को इस भीषण गर्मी में आने जाने में भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस अवसर पर संघ के प्रदेश महासमिति के सदस्य सूरज साल्वी, कोषाध्यक्ष ललित किशोर चित्तोडा,मंत्री रामस्वरूप मीना, सभा अध्यक्ष नरेंद्र गोत्तम, गोकुल प्रसाद मेघवाल, नीरुचंद नागर, ओम सिंह भाटी, मनोज चोहान सिराज भाई, जाकिर अहमद, भंवरलाल कुशवाहआदि उपस्थित रहे,

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner