न्यूज़ पचपहाड़ झालावाड़
फरवरी 2022
*गीता में लिखा ओम मंत्र ब्रह्म का है फिर भगवान शंकर का मंत्र कौन सा है*
हेमदास झालावार राजस्थान
राजस्थान झालावाड़ धरती को स्वर्ग बनाना है घर घर जाकर धार्मिक पुस्तकों का वितरण करते हुए श्रद्धालु झालावाड़ जिले के गांव छतरपुर में नजर आए पचपाड़ तहसील के आसपास के कई गांव में धार्मिक पुस्तकों का वितरण करा गया महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भगवान शंकर की सत भक्ति विधि कैसे करनी चाहिए पूर्ण परमात्मा कौन है कहां रहता है कैसे मिलता है इसकी सही भक्ति विद प्रूफ के साथ पुस्तकों में लिखकर जन-जन तक पहुंचाया परमात्मा से मिलने वाले हर लाभ से परिचित करवाया गीता जी में ओम मंत्र ब्रह्म का बताया फिर भगवान शंकर का कौन सा मंत्र है जिसे जाप कर कर सर्व सुख प्राप्त हो सकता है ऐसे कई गूढ़ रहस्य पुस्तकों के माध्यम से जन जन तक पहुंचा रहे हैं श्रद्धालु संत रामपाल जी महाराज जी ने शास्त्र प्रमाणित पुस्तकें ज्ञान से भरपूर के साथ-साथ समाज में फैल रही कुरीतियां बुराइयां नशा चोरी रिश्वतखोरी भ्रूण हत्या जैसे अपराधों पर भी रोक लगाने पर जोर दिया है समाज को भाईचारे का पाठ पढ़ाया है झालावाड़ जिले के पचपाड़ तहसील गांव श्री छतरपुर कालिया खेड़ी घूमकर ज्ञान गंगा जीने की राह पुस्तक वितरित की गई और लोगों को समझाया गया नशा मुक्ति गौ हत्या दहेज प्रथा इन सभी प्रकार की बुराइयों को त्याग कर कबीर परमात्मा के ज्ञान को समझ कर झालावाड़ जिले से हेमदास ने बताया पुस्तक सेवा करते हुए भगत बालचंद्र अशोक दास राजू दास रमेश दास महावीर दास रंजीत दास बदाम दासी कुसुमलता दासी मंजू दासी आदि सेवादार नजर आए
