मर्मिट रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त
राज्य के रक्तदाताओं में खुशी की लहर
छीपाबड़ौद 3 मार्च गुरुवार
रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुऐ ग्राम पारलिया तहसील अटरू निवासी रक्तवीर अनिल मर्मिट को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है!
फाउंडेशन के बारां जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि यह नियुक्ति संस्थापक संरक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी आईएयस की सहमति यवं राष्ट्रीय महामंत्री ताराचंद शर्मा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार की सहमति से की गई है!
ज्ञातव्य है कि मर्मिट द्वारा फाउंडेशन के प्रवक्ता पद का सकुशल दायित्व का निर्वहन किया है!अब तक49 बार रक्त व प्लेटलेट्स दे चुके है! साथ ही नेत्रदान,देहदान, वरक्षारोपन के क्षेत्र में जागृति लाने का निरन्तर कार्य किया जा रहा है!
मर्मिट ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूर्ण समर्पण निष्ठा से निर्वहन किया जायेगा!
राज्य के रक्तदाताओं में खुशी की लहर है!
