हंसते रंग..... खिलते मन,...
March 16, 2022
0
हंसते रंग..... खिलते मन,... विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेडी़ छीपाबडौ़द के प्रचार प्रमुख शानूप्रकाश चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम व स्नेह के पर्व होली के शुभ अवसर पर फूलों एवं गुलाल की होली के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, इसके पश्चात नन्हे मुन्ने भैया बहिनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ फूलों एवं रंग गुलाल की होली खेली गई तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि होली प्रेम एवं स्नेह का पर्व हैं यह पर्व विश्व बन्धुत्व की भावना को सरोकार करते हुए आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने का सन्देश देता है इस होलिका पर्व पर हमें आपसी मनमुटाव व द्वेष भावना को होलिका दहन के साथ खत्म कर आपसी स्नेह व प्रेम को बढ़ावा देना चाहिए साथ ही हमें सेवा बस्ती में जाकर दीन बन्धुओं के साथ इस पर्व को मनाना चाहिए तथा उनके बच्चों को रंग, गुलाल उपलब्ध कराने से उनमें खुशी का संचार होगा | गरीब लोगों के साथ होली मनाकर हम देश को खुशहाल कर सकते हैं, जहाँ पर हमारी आवश्यकता है वहाँ पर आवश्यक रूप से जाकर उन लोगों की खुशियों को दोगुना करना है |जब हम इतने खुश है तो इस खुशी को दूसरे लोगों में बांटकर और अधिक खुशी को बढाए, हमारे अच्छे संस्कार ही इस दुनिया को बदलने की ताकत रखते हैं क्योंकि जीवन का उत्साह ही हमारे रिश्तो को मजबूत करता है
