जिला परियोजना प्रबंधक झालावाड़ को ज्ञापन प्रेक्षित किया
March 31, 2022
0
झालावाड़ :- राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजीविका परियोजना अंतर्गत कार्यरत LRP ओर APR की पांच सूत्री मांग को लेकर LRP ओर ARP कार्मिक संघठन ने आज झालावाड़ राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद इकाई झालावाड़ मे डीपीमयु राजीविका झालावाड़ को ज्ञापन दिया सभी कर्मचारी गण कर रहे हैं मांग अभी तक नहीं हो पाई है कोई सुनवाई अब देखना यह है कि ज्ञापन का जवाब इन कर्मचारियों को कब तक मिलता है सभी कर्मचारियों का कहना है जब तक हमारी मांग पुरी नही होती है तब तक कार्य का बहिष्कार किया जायेगा