महंगाई के खिलाफ कैलाश मीना के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस का प्रदर्शन।

Srj news
0
महंगाई के खिलाफ कैलाश मीना के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस का प्रदर्शन।
अकलेरा।केंद्र सरकार की गलत नीतियों व रोजाना बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस हाई कमान के निर्देश पर यआईसीसी सदस्य व पूर्व विधायक कैलाश मीना के नेतृत्व में अकलेरा ब्लॉक कांग्रेस के सेकंडों कार्यकर्ताओं ने भोपाल नाका पर जमकर प्रदर्शन किया।रोड पर कार्यकर्ताओं ने ठेले पर स्कूटर ,गैस सिलिंडर रखकर भाजपा व मोदी के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की।कैलाश मीना ने कहा कि महंगाई डायन बन चुकी है,आम आदमी परेशान हो रहे,विपक्ष के हंगामे के बाद भी तानाशाही केंद्र सरकार पर जु तक नही रेंग रही,देश को महंगाई की आग में जोक दिया और वो देश बेच के एशोआराम कर रहे।इस दौरान पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश मीना,पारस जैन,जिला उपाध्यक्ष हाजी नियाज़,वाईस चेयरमैन सलीम मंसूरी,जगदीश मीना,मीना समाज अध्यक्ष रूगनाथ,ब्लॉक महामंत्री रामबिलास, कैलाश अमृत खेड़ी कोटा संभाग अध्यक्ष,प्रधान प्रतिनिधि दिलीप ,सरपंच दौलत राम,सरपंच देवलाल,प्रेम मीना ,सरपंच जगदीश मीना,जगदीश भील,रघुनंदन गुप्ता, लालचंद कछावा,रामदयाल पूर्व सरपंच, पूर्व अध्यक्ष गंगाराम मीना,सरपंच बालचन्द भील,सरपंच राधेश्याम,उपप्रधान प्रेम भील,पार्षद कल्याण,नासिर,मोहित,प्रवक्ता सोनू,सुरेश मेडिकल,रामसिंह,गिर्राज,कमलेश,बबलू,अमित यादव,भूरा,ओमप्रकाश, ब्रजमोहन,मुकेश सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner