विद्यालयों में गर्म भोजन शुरू।।
रोहित कुमार मेहता
विद्यालयों में गर्म भोजन शुरू।
2020 में आई कोरोना महामारी के कारण बंद किया गया मध्यान्ह भोजन राज्य सरकार और केंद्र सरकार के निर्देश के बाद पुन: शुरू किया गया । इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि मध्यान्ह काल में बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने से संबल मिलता है और पोषक तत्व भी मिलते हैं।।
