महात्मा गांधी राजकीय बालिका विद्यालय कस्बाथाना में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन

Srj news
0

 महात्मा गांधी राजकीय बालिका विद्यालय कस्बाथाना

में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन




रोहित कुमार मेहता



शाहबाद बारां


 - कस्बाथाना कस्बे के महात्मा गांधी बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2021 - 22 में वार्षिकोत्सव एवं 12वी कक्षा का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया आपको बता दें कि विगत वर्षों से कोरोना के चलते कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहे थे लेकिन इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां छात्राओं द्वारा दी गई कार्यक्रम के दौरान प्रिसिंपल शकुंतला शर्मा ने 12वीं कक्षा की छात्राओं को विदाई दी साथ ही सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया इस दौरान सरपंच योगेश सहरिया, उप सरपंच विजय माली, कस्बाथाना प्रिसिंपल हरज्ञान मीणा, औगाड़ प्रिसिंपल केशवायनंद शर्मा,लेक्चरर संजय खटीक, समाजसेवी संजय मित्तल, अध्यापक रेखा जैन, सुरेंद्र पंकज, मोहसिना, मोहनसिंह मेहता, प्रताप सिंह मेहता रामप्रसाद चंदेल विमल कश्यप, भवेश सोनी, माधवेंद्र बुंदेला मौजूद रहे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner