मुख्यमंत्री गहलोत जी से झालावाड की समस्याओं के लिए की मुलाकात संजीव वर्मा ने:

Srj news
0
मुख्यमंत्री गहलोत से झालावाड की समस्याओं के लिए की मुलाकात संजीव वर्मा ने:- दो दिवसीय जयपुर दौरे पर रहे संजीव वर्मा ने झालावाड की एवं प्रदेश के दिव्यांगजन की समस्याओं पर मुलाकात की, प्रदेश में देहदान जागरूकता के लिए नोडल अधिकारी की मांग,गागरोन पुलिया के बजट की स्वीकृति के लिए आभार, राजस्थान के ऐतिहासिक बजट पर धन्यवाद, राजस्थान का निशक्तजन प्रकोष्ठ को पुनः बहाल करने, धोबी समाज के लिए अलग से आयोग गठित करने, झालावाड में मिठ्ठे महाबली सरकार के उर्स के लिए संजीव वर्मा मुख्यमंत्री जी को आमंत्रित किया गया,मुख्यमंत्री ने संजीव वर्मा को पगड़ी पहना कर अभिनंदन किया और कहा इनके शारीरिक परेशानियों के बावजूद जिस तरीके से काँग्रेस को सेवा दे रहे है काबिल ए तारीफ हैं।संजीव वर्मा ने काँग्रेस को समर्पित प्रोजेक्ट की प्रति मुख्यमंत्री जी को भेंट की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner