आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जन स्वास्थ्य संदेश दिवस
March 24, 2022
0
छबड़ा,, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जन स्वास्थ्य संदेश दिवस महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों पर गतिविधियों के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाकर समय समय पर लाभार्थीयो के परिवार जनों को जागरूक करने का काम किया जाता रहा है उसी क्रम में आज जन स्वास्थ्य संदेश दिवस गतिविधि मनाई गई सही पोषण देश रोशन के ब्लॉक सहायक समन्वयक दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि आज सामुदायिक गतिविधि में जन स्वास्थ्य संदेश दिवस का आयोजन ब्लाक के अन्तर्गत आने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाई गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगिनी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ओर केंद्र पर लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया जन स्वास्थ्य संदेश दिवस के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया लाभार्थियों को बताया गया कि आप सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें इसके लिए आप ताजा फल तिरंगा थाली का उपयोग करें, साथ ही साफ सफाई साबुन से हाथ धोना नियमित रूप जारी रखें हाथ धोने की विधि बताई गई पोषण से सम्बंधित बातें बताई गई क्षय रोगी से छुआछूत नहीं करे समय समय पर चिकित्सक की सलाह लेते रहे इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को हरे पत्ते दार सब्जियां फल लेने की सलाह दी गई साथ ही छ माह पूर्ण होने पर धात्री महिलाओं को उपरीआहार के साथ ही स्तनपान कराने की सलाह दी गई गतिविधि को मनाने में आंगनबाड़ी केंद्र चाचोडा 1/2 दिलोद 1 ,बीलखेडा ,मुंडकिया, पटना, सोनी, कडैयाहाट, निपानिया 3, गोडियामेहर आदि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गतिविधि मनाई गई

