धार्मिक कार्यक्रमों में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं: सिंघवी
छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने छबड़ा नगर पालिका प्रशासन द्वारा नागेश्वर रंगमंच पर महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर आयोजित धार्मिक मेले में हुई अश्लीलता की कठोर शब्दों में निंदा की है। सिंघवी ने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक मर्यादाओं का पालन करना समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। भगवान शिव के प्रति आस्था के महापर्व शिवरात्रि के मेले मे इस प्रकार की असहनीय घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वे अमर्यादित कार्यक्रमों के पक्षधर नहीं हैं। धार्मिक मंच पर इस प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर आयोजकों द्वारा छबड़ा नगर की जनता एवं विभिन्न संगठनों की भावनाओं को जो ठेस पंहुचाई है, वह निंदनीय है।
