छिपाबड़ौद ( इंसाफ अली ),, मुस्लिम समाज ने लोगों ने रविवार को बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया से मुलाकात कर हरनावदाशाहजी कस्बे में कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जामा ए मस्जिद सदर निजाम अली ने बताया कि बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया के बारां में स्थित निजी आवास पर हरनावदा शाहजी के मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की क्षतिग्रस्त चारदीवारी एवं कब्रिस्तान अन्य समस्याओं को अवगत कराया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने बारां जिला प्रमुख को ज्ञापन सौपकर जल्द ही कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण कार्य करवाने की मांग व कब्रिस्तान की अन्य समस्याओं को लेकर मांग की गई है।
ज्ञापन के दौरान जामा ए मस्जिद सदर निजाम अली, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग नगर अध्यक्ष अरबाज़ खान, आशु मंसूरी, हनीफ शाह, रसूल शाह, मजीद शाह आदि मौजूद रहे।
