नववर्ष पर भगवामय होगा छीपाबडौ़द
March 30, 2022
0
हिन्दू नववर्ष स्वागत समिति छीपाबडौ़द इस बार बडे़ धूमधाम के साथ किया जायेगा कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाए जाने को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है इसी को लेकर समिति के अध्यक्ष छगन कुशवाह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया | 2 अप्रैल 2022 शनिवार को चेत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सूर्य की पहली किरण के साथ भारतीय नववर्ष सम्वत 2079 का आरंभ हो जायेगा, इस नववर्ष पर इस बार छीपाबडौ़द का हर घर शामिल होगा नववर्ष के स्वागत के लिए घर घर भगवा पताकाए और कर पत्रक पहुंचाए जा रहे हैं, साथ में ही 2 अप्रैल को भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में शहरवासियों को सम्मिलित होने का न्यौता भी दिया जा रहा है, भगवा पताकाए सभी घरों पर लहराती हुई मंगल उत्सव का संकेत दे रही है भारतीय नववर्ष का महत्व समझाते हुए घरों में माताओं, बहिनों से नववर्ष पर रंगोली सजाकर दीप प्रज्ज्वलित करने का आग्रह किया जा रहा है भारतीय नववर्ष अभिनन्दन समिति तत्वाधान में नववर्ष की मंगलकामनाए और शोभायात्रा के निमन्त्रण के छोटे बड़े बैनर जगह जगह लगाना शुरू कर दिया है, विभिन्न प्रतिष्ठानों, मन्दिरों, चौराहों सहित वाहनों पर भी भारतीय नववर्ष के बैनर लगाए जा रहे हैं, होली के बाद से ही तैयारियां जोरो पर चल रही है, छीपाबडौ़द में शोभायात्रा के साथ साथ विविध मांगलिक आयोजन भी होंगे, यह शोभायात्रा दोपहर 1:00 बजे धानमण्डी से प्रारंभ होकर होकर हनुमान चौराहा, पसार मौहल्ला, कुशवाह मन्दिर, पुरानी तहसील की गली, राजमन्दिर, होली का खूंठ, हाट चौक, सरकारी अस्पताल, सुभाष पार्क, पंजाब कालोनी, होता हुआ अम्बेडकर चौराहे पर समापन होगा | बैठक में नरेश मीणा प्रधान, भरत मीणा उप सरपंच आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे |