गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर परीक्षा देने गए भैया/बहिन
March 30, 2022
0
गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर परीक्षा देने गए भैया/बहिनविद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ौद के 10 वी कक्षा के भैया बहनों ने अंग्रेजी पद्धति बाय-बाय कहने के स्थान पर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया और गुरुजनों ने भैया बहनों के तिलक, चावल लगाकर, दही से मुंह मीठा करवा कर अच्छे अंकों के लिए परीक्षा देने के लिए भेजा। विद्यालय के प्रधानाचार्य जोधराज नागर ने परीक्षा से पूर्व भैया बहनों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भैया बहन अपना कर्म करें फल की चिंता नहीं करें,हमें अपनी मेहनत पर विश्वास है, जैसे कर्म करेंगे फल वैसा ही मिलेगा। हमने रात दिन मेहनत की है तो अपना परिणाम भी उत्तम होगा ।इसके पश्चात भैया बहनों ने सभी आचार्य दीदियों का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया फिर गुरु जन सभी भैया बहनों को परीक्षा केंद्र तक छोड़ कर आये।