छीपाबड़ौद एडीजे कोर्ट की भूमि आवंटन के लिए अभिभाषक परिषद के सदस्यों दिया ज्ञापन |
बारां-छीपाबड़ौद (इंसाफ अली),, कस्बे मैं अभिभाषक परिषद के सदस्यों ने एडीजे कोर्ट के लिए भूमि आवंटन करवाने के मामले में उपखंड अधिकारी के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष कुंज बिहारी नागर ने बताया कि न्यायालय सिविल एवं वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्राम हरनावदा जागीर में कार्यरत है एवं उपखंड अधिकारी छीपाबड़ौद के सेशन ट्रायल प्रकरण लगभग 700 से अधिक केस एडीजे कोर्ट छबड़ा में विचाराधीन है छिपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के लोगों को आने जाने में परेशानी उत्पन्न होती है साथ ही धन एवं समय बर्बाद होता है इसीलिए सरकार ने एडीजे एडीजे कोर्ट खोलने के लिए हरनावदा जागीर में खसरा नंबर 42 रकबा 15 बीघा 6 बिस्वा में से 4 बीघा 10 बिस्वा किस में चारागाह भूमि आवंटित हेतु मांग की परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त भूमि लहसुन मंडी के लिए आवंटन प्रक्रियाधीन है जिसको लेकर अभिभाषक परिषद के सदस्यों में रोष व्याप्त है यदि यह भूमि लहसुन मंडी के लिए आवंटित कर दी गई तो अभिभाषक परिषद इसे निरस्त करवाने के लिए आंदोलन करेगा | ज्ञापन देने वालों में पूर्व अध्यक्ष पटवर्धन सिंह एडवोकेट,दिनेश मालव,दशरथ सिंह,कमल सिंह कुशवाह,कविता मालव,देवेंद्र यदुवंशी,कीर्ति राम लोधा,मूलचंद सहित अन्य एडवोकेट मौजूद रहे |
