*
फसल खराबे के सर्वे की मांग को लेकर दिया ज्ञापन*
मांगरोल:- 8 मार्च की रात को क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे करवाकर मुआवजा व बीमा क्लेम की मांग को लेकर संयुक्त किसान संघर्ष समिति के संयोजक रामचंद्र मीणा के नेतृत्व में दर्जनों गांवों के किसानों ने उप जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा तथा 2 दिन में नुकसान ग्रस्त गांवो में प्रशासन द्वारा फसल खराबे का सर्वे नहीं करवाने पर बड़े स्तर पर किसानों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी किसानों ने बताया की तेज हवाओं के साथ साथ हुई अतिवृष्टि से किशनपुरा ,मुंडला, मुड़ली , शोकंदा, मुंडलासरकन्या में अतिवृष्टि के कारण फसले काफी हद तक तबाह हो गई तथा, ग्राम पंचायत,क्षेत्र जलोदा तेजाजी के गांवों के साथ साथ शाहपुरा , मऊ, भटवाड़ा बोहत ,रायथल, पापडली झारेला क्षेत्र के गांवों में तेज हवाओं व भारिश के चलते गेंहू, सरसो, चना,मेथी, आदि फसले खेतों में ही आडी पड़ कर जमीदोज हो गई तथा तना सहित टूटकर पक्की पकाई फसलो फलिया चटक कर दाने निकल गए जिससे पैदावार की संभावना नाम मात्र की रह गई है किसानों की तरफ से दिए गए ज्ञापन के दौरान समिति के मीडिया प्रभारी महावीर मुंडली धनराज मीणा,मुंडला, महावीर नागर,किशनपुरा हेमराज धाकड़ महेश कुमार कुस्या दुर्गाशंकर मीणा रामकुवार मीणा महावीर मुंडला रूपचंद नागर ब्रह्मानंद नागर
पूर्व उपसरपंच प्रमोद नागर
चोथमल मीणा साहबलाल मुंडला, भागचंद धाकड़, योगेन्द्र धाकड़, नरेश मीणा रामनिवास नागर , शिवराज नागर मोहनलाल बैरवा, मांगीलाल बैरवा, सीतल मीणा मुडली,
