महाशिवरात्रि चौदस के पावन पर्व पर एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया

Srj news
0

 

झालावाड़ जिले के अकलेरा पंचायत समिति के घाटोली ग्राम पंचायत के धार्मिक स्थल केल कोइरा में महाशिवरात्रि चौदस के पावन पर्व पर एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस धार्मिक स्थल पर मध्य प्रदेश झालावाड़ जिले बारां जिले कोटा जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और कुंड में नहाने से कई प्रकार की बीमारियां भी दूर हो जाती है यहां के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लोर ने बताया कि यह मेला सीताराम जी महाराज और क्या वालों के स्थापना की गई यहां पर कई सालों पहले माखन दास जी महाराज की तपोभूमि बताई जाती है 2007 से सीताराम की महाराज कोड क्या वालों ने शिवरात्रि 14 को मेले का आयोजन किया था जो आज तक चल रहा है कोविड-19 के चलते यहां पर श्रद्धालु काम आए covid-19 से निजात पाने के बाद सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों को खोलने वह पूजा अर्चना करने की गाइडलाइन के चलते हुए इस साल श्रद्धालुओं की अच्छी खासी आवाज आ रही है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner