सारथल.कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कस्बे के पुरानी पुलिस चौकी के पास स्थित प्राचीन महादेव मंदिर एवं बस स्टैंड के पास स्थित महादेव मंदिर पर सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंगों पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। कस्बे के पुरानी पुलिस चौकी के सामने प्राचीन महादेव मंदिर परिसर में महिलाओं ने दिनभर भजन कीर्तन किए और गुलाल से होली खेली गई।