किशनगंज व शाहाबाद तहसील के सीडीपीओ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
March 28, 2022
0
बारां, 28 मार्च। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गालव एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुनीत माहेश्वरी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर बारां जिले की किशनगंज व शाहाबाद तहसील के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। भाजपा सोशल मीडिया जिला सह संयोजक रोहित नायक सरकार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के पोषण के लिए गर्भधारण के समय से आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से नवजात शिशु के जन्म व स्कूल जाने तक खाद्य सामग्री वह धनराशि किस्तों में प्रदान की जानी रहती है किंतु किशनगंज व शाहबाद तहसील में इसका पूर्ण लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है। उक्त तहसील आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से आती है शिक्षा का काफी अभाव आज भी है। इस कारण लाभार्थियों को पता ही नहीं होता है कि उनको कितने समय खाद्य सामग्री मिलना है और कितनी सहायता राशि सरकार द्वारा दी जा रही है। जिसकी देखरेख चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर करता है। इसी कारण अधिकारी व कर्मचारी मिलीभगत से बंदरबांट कर करोड़ों का घोटाला कर रहे हैं । युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज प्रजापति व भाजपा आईटी सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह रहलाई ने बताया कि इस भ्रष्टाचार के महा घोटाले की तुरंत जांच करवाई जाए ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलना सुनिश्चित हो सके। ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र राठौर, मोनू गोयल, सुनील प्रजापति, रविंद्र गोस्वामी, सचिन गोस्वामी, प्रवीण सुमन, सोनू यादव, दीपक जाटव, भानूप्रताप सिंह रहलाई, ईश्वर योगी, सिद्धार्थ गौतम नितिन अग्रवाल, गोलू पांचाल, अविनाश जोशी, मनीष खटीक, राहुल नायक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।