प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल ।क्लस्टर हेड कोटा नितिन डागा ने बताया की उद्घाटन के मुख्य अतिथि जनक सिंह एसडीएम, एवम अध्यक्षता मोहन सिंह बीडीओ , नरेश मीणा प्रधान पंचायत समिति छीपाबड़ोंद, गोकूल प्रसाद सैनी तहसील दार ने की । एसडीएम जनक सिंह ने कहा कि बैंकों को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध करवाकर जन साधारण को अपना उद्घम स्थापित करने के लिए उदारवादी दृष्टिकोण रखना चाहिए। आज अनेक प्रकार के काम धंधों के लिए बैंक ऋण उपलब्ध करवा रहे है। आज हर क्षेत्र में बैंकिंग सेवा की जरूरत पड़ती है। इस दौरान दिगंबर सिंह ब्रांच मैनेजर , राघवेंद्र सरैया बैक अप ब्रांच मैनेजर एवम हेमंत जगरावल पर्सनल बैंकर , एवम दिनेश शर्मा ब्रांच मैनेजर इंद्रा विहार कोटा एवम समस्त ग्राम वासी मोजूद रहे ।
बुधवार को छीपाबड़ोद में एचडीएफसी बैंक की शाखा का हुआ उद्घाटन
March 23, 2022
0
*बुधवार को छीपाबड़ोद में एचडीएफसी बैंक की शाखा का हुआ उद्घाटन ।* आवाज़ पत्रिका

















