सैय्यद बाड़ी वाले बाबा का एक दिवासीय उर्स 27 मार्च को तैयारी जोरो पर
March 23, 2022
0
सैय्यद बाड़ी वाले बाबा का एक दिवासीय उर्स 27 मार्च को तैयारी जोरो पर छीपाबड़ोद कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास स्थित सैय्यद बाड़ी वाले बाबा के एक दिवासीय उर्स 27 मार्च रविवार को । सराफत अली ने बताया की सैय्यद बाड़ी वाले बाबा का 4 वा उर्स 27 मार्च रविवार को आयोजित होगा जिसको लेकर तैयारी जोरो शोरो से की जा रही हे, वही प्रोग्राम मे आफताब कादरी इंदौर वाले और सलीम अल्ताफ जावरा मध्यप्रदेश से तशरीफ़ ला रहे है।


