संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में हुई अनोखी शादी

Srj news
0

 न्यूज बारां

फरवरी 2022



*संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में हुई अनोखी शादी*

 *बिन फेरे हम तेरे हुए*

हेमदास झालावाड़ राजस्थान

शहर में शादियां बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है जहां देखो वहां डी जे बैंड बाजे घोड़ी निकासी आतिशबाजी नजर आते हैं वहीं दूसरी ओर जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में एक अनोखी शादी देखने को मिल रही है इस शादी में मात्र 17 मिनट की गुरु अमृतवाणी का उच्चारण किया गया और वर-वधू के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर गुरु को साक्षी मानकर ज्योति हवन जलाकर दोनों वर वधु ने पति-पत्नी के रूप में एक दूसरे को अपना जीवनसाथी स्वीकार किया इस अनोखे विवाह शादी में आए मेहमानों को चाय बिस्किट का नाश्ता करवाया इसके अलावा किसी भी प्रकार का कोई फिजूल खर्चा नहीं किया गया जबकि देखा जाए तो शादी में डिनर खाना खिलाया जाता है शादी के बाद कन्यादान होता है ढेर सारा दहेज दिया जाता है और दुल्हन को विदा कर दिया जाता है लेकिन संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में किसी भी प्रकार का कोई दहेज का लेन-देन नहीं हुआ इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर होने लगी वर का नाम :- रोहित मीणा पिता:- मांगीलाल मीणा ग्राम :- रकस पुरिया तहसील :- मांगरोल जिला :- बारां

वधु का नाम कविता मीणा पिता :- कजोड़ मीणा ग्राम/शहर :- घट्टा तहसील छबड़ा जिला बारा राज्य:- राजस्थान ने बताया दहेज मुक्त शादी की यह प्रेरणा संत रामपाल जी महाराज जी की अध्यात्मिक पुस्तकें जीने की राह, ज्ञान गंगा से मिली थी सोचा क्यों नहीं ऐसा दहेज मुक्त विवाह हम भी करें दहेज लेकर तो दुल्हन अपने ससुराल में अधिकतर दुखी जीवन जीती नजर आती है लेकिन संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में दहेज मुक्त विवाह से बेटियां सुखी जीवन जीते नजर आ रही है सुखी होगा हर इंसान धरती बनेगी स्वर्ग समान संत रामपाल जी महाराज जी ने विश्व में दहेज मुक्त बनाने का बीड़ा च्उठाया है भाईचारे का संदेश दिया है वही बारां जिला के सेवादार राजेंद्र दास व झालावाड़ से हेमदासद ने बताया कि हर बेटी का विवाह अगर दहेज मुक्त हो तो कभी भी बेटियां आत्महत्या नहीं करेगी ना कोर्ट में प्रताड़ित की जाएगी ना कोर्ट केस होगा ना दहेज जैसी कुरीति समाज में फेलेगी अब हर बेटी सुखी जीवन संत रामप जीवन जीने की प्रेरणा लेकर एक अच्छा जीवन जी सकेगी

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner