नगर पालिका छबड़ा द्वारा आयोजित धार्मिक मेले में प्रेतिदिन छबड़ा क्षेत्र के प्रेतिष्टिक व्यक्तियो का सम्मान किया जाता है।लेकिन 11अप्रैल 2022को छबड़ा में हुए सांप्रेदायक दंगे के मुख्य आरोपियों जो जेल काटने के बाद जमानत पर छूटे है को मंच पर बुलाकर उनका सम्मान किया गया।जो संप्रेदायक सद्भावना रखने वालें नेता और जनप्रतिनिधि की भावना के विपरीत है।ओर उनका नाराज होना जायज है।जिसका सम्मान करना चाहिए। हर जनप्रतिनिधि द्वारा निर्वाचित होने केबाद यह शपथ भी लेता है कि में। भारत की अखंडता को अक्षुण रखूंगा और वेयक्ति, जाति और समाज के आधार पर भेद भाव नहीं करूंगा।मेले को डर और भय मुक्त संपन्न कराने के लिए प्रयास रत रहे नगर पालिका प्रशासन।
