मॉडल स्कूल सारथल में प्रवेश 7 मार्च से शुरू होंगे
सारथल( छीपाबड़ौद) 5 मार्च
तहसील क्षेत्र के विद्यालय स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल सारथल में कक्षा 6से8 में प्रवेश की प्रकिया 7 मार्च से शुरू होगी!
प्रधानाचार्य गब्बरसिंह व प्रवेश प्रभारी सतपालसिंह ने बताया की अंतिम तिथि15 मार्च है! फॉर्म मॉडल स्कूल सारथल से प्रातः10से 3 बजे तक प्राप्त कर सकते है!
