भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव की पुण्य तिथि पर विचार गोश्ठी कर किया श्रद्धा से याद
March 23, 2022
0
भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव की पुण्य तिथि पर विचार गोश्ठी कर किया श्रद्धा से याद छीपाबड़ौद 23 मार्च राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से चौथ माता मंदिर पर अमर शहीद भगतसिंह,सुखदेव, राजगुरु की पुण्य तिथि पर विचार गोश्ठी आयोजित करके श्रद्धा से याद किया गया! कर्मचारी महासंघ के तहसील अध्यक्ष मुरारीलाल लाडपुरिया ने बताया कि विचार गोश्ठी जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी की अध्यक्षता में की गई! मुख्य अतिथि के रूप में दीगोद खालसा सरपँच प्रतिनिधि गिरिराज मीना ने सम्बोधित किया! विशिष्ठ अतिथि के रुप मे वैष्णव समाज सेवा समिति अध्यक्ष विनोद वैष्णव,ओबीसी पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवनारायण नामदेव,युवा मोर्चा पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेंद्र नागर,रक्तकोष फाउंडेशन प्रभारी पवन वैष्णव, जनप्रतिनिधि संघर्ष समिति के प्रवक्ता कुलदीपसिंह सिरोहिया,युवा मोर्चा नेता मुकेश डोडरिया,समाजसेवी इस्लाम निमथुर सहित उपस्थित रहे! जिलाध्यक्ष केसरी ने कहा कि देश को आजाद कराने में अपना बलिदान देने वाले भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव को सृष्टि रहने तक हमेशा याद किया जायेगा! हमें उनके जीवन से राष्ट्र के प्रति सर्वस्व समर्पण सीखने को मिलता है! इस अवसर पर विद्युत उत्पादन निगम द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके छीपाबड़ौद का नाम रोशन करने वाले आमिर सादिक खान का माला, प्रतीक चिन्ह देकर भव्य सम्मान किया गया! विचार गोष्टि में कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजेन्द्र शर्मा,उपाध्यक्ष राकेश मालव, सचिव सिराज अहमद,प्रवक्ता मंजूर आलम,सलाहकार मनोज चौहान,सदस्य राजेन्द्र मीना, मोहनलाल सहित ने विचार व्यक्त किये!

