सावित्रीबाई फुले छात्रावास की मांग हुई पूरी मुख्यमंत्री जी ने की घोषणा

Srj news
0
सावित्रीबाई फुले छात्रावास की मांग हुई पूरी मुख्यमंत्री जी ने की घोषणा
छीपाबड़ौद उपखंड छबड़ा में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान जनजाति बालिका छात्रावास सावित्रीबाई फुले के नाम से घोषणा की गई यह मांग छबड़ा क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय फुले सेना प्रदेश अध्यक्ष भरत लाल सैनी के द्वारा मुख्यमंत्री को लिखित रूप से मांग की थी | सरकार द्वारा यह मांग पूरी हो जाने पर माननीय मुख्यमंत्री गहलोत जी को बधाई दी | सैनी ने बताया कि फुले दंपति के जीवन के उदाहरण द्वारा जहां तक हम अपनी शिक्षा के महत्व ओर विकास के की प्रथम सीढ़ी को नहीं समझे तो हमारी बालिकाओं को उच्च शिक्षा से वंचित किए हुए हैं ग्रामीण बालिकाओं का घर से बाहर पढ़ने की व्यवस्था नहीं थी। कन्या महाविद्यालय व सावित्रीबाई फुले छात्रावास से महिला शिक्षा में वृद्धि होने का शुवसर मिला है। एससी,एसटी दलित,पिछड़ो, की बालिकाओं के बाल-विवाह के सामाजिक अपराध बढते जिस पर रोकथाम लगेगी। माता सावित्रीबाई फुले के जीवन कृतित्व को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने यहां छबड़ा क्षेत्र की बालिकाएं की समुचित शिक्षा पूर्ण करने की व्यवस्थाओं को कड़ी से कड़ी जोड़कर मजबूत किया है,जो शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती थी वह ग्रामीण बालिकाएं क्षेत्र में आवास मिलने से पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर पाएंगी । जिससे क्षेत्र में और पिछड़े समाज में शिक्षा का आयाम स्थापित होगा ओर भविष्य में इतिहास लिखा जायेगा। विकास की नई आधार शिला होगी। छात्रावास क्षेत्र की बालिकाओं के शिक्षा में वृद्धि के लिए एक मील के पत्थर के समान होगा | राष्ट्रीय फुले सेना के प्रदेश अध्यक्ष भरत लाल सैनी ने बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी हैं मांग कर पंचायत स्तर तक शिक्षा को मजबूती दी जानी चाहिए। आज यह नागरिक ओर जनप्रतिनिधि सड़के, नाली, भवन निर्माण, शोचालय, पेंशन, आवास, मुआवजे तक रुका पड़ा है जब इंनशान मानव नहीं रहेगा तो इन बिल्डिंग का करेंगे क्या। हम लोग सबसे पहले समाज को शिक्षित करना चाहते हैं अगर समाज शिक्षित होगा तो समाज स्वस्थ रहेगा विकसीत समाज बनेगा। शिक्षा नहीं होगी अच्छी तो नारी ओर शिक्षित माता कहा से होगी अच्छे नागरिक कहा से पैदा कर पाएगे। अपने अधिकारों के लिए कहा से खड़ा हो पाएगे |

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner