स्वच्छता का कोई विकल्प नहीं :-सुरेन्द्र नेहरा ढिगावा मंडी- युवा शक्ति क्लब ढिगावा मंडी के सदस्यों ने मंगलवार महाशिवरात्रि के दिन ग्रामवासियों और सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर गांव ढिगावा जाटान की गली व सड़कों की साफ-सफाई और नालियों में पॉलिथीन उठाने का बीड़ा उठाया हुआ हैं। युवा शक्ति क्लब के संरक्षक एवं नैहरा खाप के जिला प्रधान सुरेन्द्र नैहरा के नेतृत्व में आज क्लब सदस्यों ने ग्राम की कच्ची व पक्की सड़को की साफ सफाई कर पॉलिथीन कचरा उठाकर इकट्ठा किया। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का संदेश दिया। खाप प्रधान भिवानी सुरेन्द्र नेहरा ने संबोधन में कहा कि आम जनता के विचारों एवं सोच में स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में उतारता है तो आम जनता अपने जीवन की बहुत बड़ी पूंजी संचित करके रख सकता है। स्वच्छता से ही मन स्वच्छ होता है। मानव स्वच्छ रहेगा तो उसके विचार भी साफ रहेंगे।अपने घरों व उनके आसपास सफाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जहां सफाई होगी वहां मच्छर उत्पन्न नहीं होंगे और बीमारियों से भी बचाव हो सकेगा। स्वच्छ मन से गांव शहर व देश के विकास में हम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सुरेन्द्र नेहरा ने बताया कि इस गांव में कच्ची व पक्की सड़क पर आने-जाने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस सड़क पर गंदगी फैली हुई थी, जिसके चलते क्लब के सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर गली की सफाई की। साथ- साथ पॉलिथीन इकट्ठे करके जलाया । इस अवसर पर फौजी मानसिंह, चिमनलाल तंवर, दलिप श्योराण, रामनिवास सिहाग, रविंद्र गोठवाल, धर्मपाल नायक, प्रदीप सांगवान, जय सिंह, साधुराम नायक, सोमबीर, शांति देवी, रोशनी, मिश्रा, सफाई कर्मचारी संतलाल, सुरेश, रमन, मामन, शक्ति आदि उपस्थित रहे।