काचरी में जन सुनवाई कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी ने किया जनसंवाद समस्याओ का किया मोटे पर निस्तारण ,,
March 22, 2022
0
काचरी में जन सुनवाई कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी ने किया जनसंवाद समस्याओ का किया मोटे पर निस्तारण ,, अंता 21मार्च -गुड्डू -अंता पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काचरी मे क्लस्टर स्तर की जनसुनवाई का कार्यक्रम उपखंड अधिकारी अंता रजत विजयवर्गीय की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इसमें अनेक जनसमस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर जन समस्याओं का समाधान तत्काल करने को कहा गया है। इस जनसुनवाई के दौरान किसानों को ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने नाला निर्माण करने तथाआवास समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। जन सुनवाई के दौरान तहसील दार अंता ओमप्रकाश जैन पीडब्ल्यूडी अंता के सहायक अभियंता बसंत कुमार गुप्ता मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी अंता डाक्टर सूर्य प्रकाश गर्ग पंचायत समिति अंता के कार्य वाहक विकास अधिकारी महेश गुप्ता सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सहित ग्रामीणों ने भाग लिया भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश धाकड़ ग्राम पंचायत के सरपंच जोधराज मीणा उपसरपंपसुदर्शन शर्मा पंचायत समिति डायरेक्टर सुरेन्द्र मेघवाल वार्ड पंच कृपा शंकर दाधीच दीपक मेघवाल विजय लक्ष्मी रिया मीणा पंचायत कार्मिकों शंभूदयाल बैरवा लीला शर्मा नरेश मीणा आदि मौजूद रहे। गोद भराई की रस्म की अदा काचरी पंचायत में आयोजित जनसुनवाई के कार्य क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने पंचायत क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई। जच्चा-बच्चा के स्वस्थ जीवन की कामना की गयी।

