ऑल अब्बासी समाज का किताब विमोचन व सम्मान समारोह सम्पन्न
March 22, 2022
0
*ऑल अब्बासी समाज का किताब विमोचन व सम्मान समारोह सम्पन्न """""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" अंंता -गुड्डू -ऑल अब्बासी समाज समिति कोटा द्वारा तआरुफ़ नामा किताब का विमोचन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । महासचिव मेहमूद अब्बासी व एन डी अब्बास ने सयुक्त रूप से बताया कि प्रोग्राम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हाजी शकील अब्बासी, उप महापौर सोनू कुरैशी, पार्षद फैजल बेग कोकी, बार अध्यक्ष प्रमोद शर्मा , पार्षद सोनू अब्बासी, अशरफ अब्बासी , सलीम अब्बासी साहब रहे । प्रोग्राम का संचलान अध्यक्ष अतीक अब्बासी ऐडवोकेट ने किया प्रोग्राम में किताब का विमोचन किया गया और अलग अलग क्षेत्रो में सेवाएं दे रहे लोगो का साफा, माला पहनाकर,व मेमन्टो दे कर इस्तक़बाल गया, इसके साथ ही मुस्लिम तेलियान विकास समिति , बज्म ए अंसार, हुसैनी सोसायटी , राजस्थान बहिसती समाज अजमेर, यूथ डवलपमेंट सोसायटी, अखाड़ा उस्तादों के अध्यक्षों व कमेटी का सम्मान किया गया, अब्बासी समाज की सना रानी का सी ए बनने पर शॉल व मेमन्टो देकर सम्मान किया गया। प्रोग्राम में कोटा शहर से व राजस्थान से लोग सम्मिलित हुये प्रोग्राम में मुख्य रूप से पूर्व सदर अहसान अब्बासी, शफी खा, जाकिर जोधपुरी, निजामुद्दीन अब्बासी, साबिर अब्बासी, हमीद भाई, रईश अब्बासी, असलम उस्ताद, ऐडवोकेट नईम उपस्तिथ रहे

