संजीव वर्मा झालावाड़ के प्रयास रंग लाए गागरोन पुलिया के लिए बजट स्वीकृत
March 20, 2022
0
संजीव वर्मा झालावाड़ के प्रयास रंग लाए गागरोन पुलिया के लिए बजट स्वीकृत:- झालावाड़ में धार्मिक आस्था के प्रतीक मिठ्ठे महाबली सरकार की दरगाह,गागरोन पुलिया तक जाने के लिए आहू नदी पर स्थाई पुलिया निर्माण की मांग प्रदेश स्तर पर झालावाड़ नगर परिषद के दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा द्वारा बारम्बार राज्य सरकार के सामने उठाई जा रही थी आखिरकार उनके इस संघर्ष की जीत हुई झालावाड़ के विकास के लिए स्वीकृत बजट में गागरोंन पुलिया के लिए 22 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई हैं इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जाएगी जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।यह जानकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता आर के सोनी द्वारा दी गई। मिनी सचिवालय में अधीक्षण अभियंता द्वारा आर के सोनी को संजीव वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।और मुख्यमंत्री एवम सभी जन प्रतिनिधियों को झालावाड़ की जनता की ओर से संजीव वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया है।संजीव वर्मा ने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए वर्ष 2018 में ही स्वीकृति आ गई थी परंतु यहां की राजनैतिक परिस्थितियों के कारण यह कार्य उलझ कर रह गया था,गत वर्ष मै स्वयं लगभग 200 लोगो के साथ आहू नदी पुलिया पर आ जाने के कारण 2 दिन तक गागरोन फंस गया था बड़ी मुश्किल से सभी को बाहर निकलवाया गया,उसी दिन से मैने भी मिशन बना लिया था कि जनता की धार्मिक भावनाओं का ख़्याल रखते हुए पुलिया निर्माण की मांग को सही तरीके से दुबारा उठाना हैं हमने ज्ञापन द्वारा बारम्बार , मुख्यमंत्री ,शांति धारीवाल ,गोविंद डोटासरा ,सचिन पायलट,टीकाराम जूली ,प्रमोद भाया ,मानवेंद्र सिंह से संपर्क साधते हुए इस मांग को प्रदेश स्तर पर लेकर गए मुझे पूर्ण विश्वास था हमारी सरकार आमजन की भावनाओ का ध्यान रखते हुए निर्णय अवश्य लेगी इसके लिए सभी ने अपने अपने स्तर पर जोर लगाया,इसके लिए मुझे मीडियाकर्मियों का भी सहयोग रहा।इसलिए गागरोंन् से जुड़े 12 गांवों के लोगो की तरफ से मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं इसी प्रकार से हमारी मांगों का विशेष ध्यान रखा जायेगा।


