बिना दहेज और बिना दिखावे के मात्र 17 मिनट में सादगी से हुआ विवाह*
March 19, 2022
0
बिना दहेज और बिना दिखावे के मात्र 17 मिनट में सादगी से हुआ विवाह* हेमदास झालावाड़ राजस्थान रायसिंहनगर विवाह समारोह में दिखावे और फिजूल खर्च को बंद कर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को रायसिंहनगर शहर के कबीर भंवन में 17 मिनट में कबीर गुरुवाणी के बीच सादगी से विवाह सम्पूर्ण हुआ दुल्हन गीता दासी पुत्री औमप्रकाश दास निवासी सांवतसर दूल्हे सुरज दास पुत्र प्रेम राज पदमपुर निवासी के साथ कबीरपंथी रीति नीति से शादी हुई आयोजकों द्वारा इस आयोजन में किसी भी तरह के प्रतिभोज नहीं रखा गया सिर्फ चाय ओर बिस्कुट का नास्ता दिया गया इस शादी में दुल्हन के हाथों में न कोई मेहंदी लगी थी और ना कोई हार श्रंगार था। दूल्हा भी साधारण कपड़ों में बिना सेहरे के था तहसील सेवादार ईन्द्राज वर्मा ने बताया कि इस प्रकार की शादी में एक रुपया भी खर्च नहीं होता कबीर गुरुवाणी के बीच शादी में सतगुरुदेव के समक्ष दीप प्रज्वलित कर दूल्हा दुल्हन के हाथों में रक्षा सूत्र धागा बांधकर सादगी पूर्वक विवाह करवा कर विदा किया जाता है कबीरपंथी संत रामपाल जी महाराज से प्रभावित होकर हजारों लोग इस तरह हैं कि शादियों का फिजूलखर्ची पर लगाम लगा चुके हैं इस आयोजन में मुख्य सेवादार रोहताश बिश्नोई प्रभु दास, गणेश दास साधुदास अशोक प्रजापत आदि मौजूद रहै। हेमदास झालावाड़ ने बताया ऐसी शादीयों से हर माता पिता सुखी होंगे सुखी होगा हर इंसान धरती बनेगी स्वर्ग समान संत रामपाल जी महाराज जी का एक ही नारा दहेज मुक्त हो भारत हमारा

