राज्य आयुक्त निशक्तजन उमा शंकर का किया अभिनंदन
March 26, 2022
0
राज्य आयुक्त निशक्तजन उमा शंकर जी का किया अभिनंदन झालावाड से जयपुर पहुंचे संजीव वर्मा ने :-निःशक्तजन निदेशालय जयपुर पहुंच कर आयुक्त उमाशंकर जी का स्वागत कार्यक्रम संजीव वर्मा द्वारा किया गया। मधुर स्वभाव ऊर्जावान आयुक्त ने उनके कार्यालय में संजीव वर्मा को पगड़ी एवं माला पहना कर स्वागत किया और इसी बीच प्रदेश के दिव्यांगजन की समस्याओं पर काफी विस्तृत चर्चा की गई आयुक्त द्वारा संजीव वर्मा एवं अन्य साथियों के सुझाव जाने उमा शंकर द्वारा प्रदेश के दिव्यांगजन के लिए मिलकर हर सम्भव कार्य करने का वादा किया झालावाड से जयपुर आये संजीव वर्मा ने आयुक्त की कार्यप्रणाली एवं मिलनसार व्यवहार की काफी प्रशंषा की ओर आयुक्त उमा शंकर जी को शीघ्र ही हाडौती दौरे के लिए निमन्त्रण दिया ।इसके अलावा संजीव वर्मा ने दिव्यांगजन सेवार्थ कार्यरत पदाधिकारियो से मुलाकात की जिसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के भगवान सिंह चौहान तिरंगा सत्येंद्र राठौड़ रमेश सेन सहित कई दिव्यांगजन से मिलकर उनके लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चर्चा की गई।

