आज होगा छबड़ा में फ्रेंडली मैच का आयोजन
March 26, 2022
0
छबड़ा । आज होगा छबड़ा में फ्रेंडली मैच का आयोजन दिनांक 27 मार्च रविवार को भारत फुटबॉल क्लब छबड़ा द्वारा एक फ्रेंडली मैच का आयोजन रखा गया है जिसमे छीपाबड़ोद से भी जय हिंद फुटबॉल क्लब छीपाबड़ोद भारत फुटबॉल क्लब छबड़ा से एक फ्रेंडली मैच खेलने जाएगा । जय हिंद फुटबॉल क्लब छीपाबड़ोद के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाठला ने बताया की मैच मैच 5:00 बजे खेल मैदान छबड़ा में प्रारंभ होगा जिसमे सभी दर्शक सादर आमंत्रित हैं

