शादी का ढोंग कर रकम व जेवरात एंठने वाली फर्जी दुल्हन व एक दलाल गिरफ्तार।

Srj news
0

 शादी का ढोंग कर रकम व जेवरात एंठने वाली फर्जी दुल्हन व एक दलाल गिरफ्तार।


इटावा खातौली क्षेत्र 12 मार्च को कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि थाना खातोली पुलिस द्वारा मुकदमा नंबर 37/2022 धारा 420 406 120 बी भादस के घटना में शादी का ढोंग कर रकम व जेवरात एंठेन वाली पर्ची दुल्हन व एक दलाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹50000 नगर व जेवरात जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

घटना का विवरण एवं टीम गठित:- 14 फरवरी को खातोली थाने मैं भंवरताल पुत्र राधा बल्लभ जाति धाकड़ निवासी नीमसरा थाना खातोली मैं मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया जिसकी घटना में आरोपी ने पीड़ित पक्ष के साथ विवाह का ढोंग किया वह कुछ दिन उसके पास रुकने के बाद परिवार वालों से मिलने का बहाना बनाकर विवाह करने वाली महिला रुपए व जेवरात लेकर फरार हो गए एवं विवाह कराने वाला व्यक्ति भी फरार हो गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत के निर्देशानुसार इटावा उपाधीक्षक राजेश मलिक के सुपर विजन में खतौली थाना अधिकारी देशराज गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसने आम सूचना एवं मुखबिर तंत्र का बखूबी इस्तेमाल कर दोनों आरोपियों को 9 मार्च को गिरफ्तार कर लिया एवं अनुसंधान के दौरान उनके कब्जे से ₹50000 एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया।

1. प्रकाश पुत्र प्रीतम जाति जाटव उम्र 32 वर्ष निवासी बैराड़ थाना बैराड़ जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश।

2. शिवानी पुत्री हरिदास जाति श्रीवास उम्र 20 साल निवासी बराह थाना श्रीनगर जिला महोबा उत्तर प्रदेश।

पुलिस टीम:- खतौली थाना अधिकारी देशराज गुर्जर सहायक उप निरीक्षक मांगीलाल सुरेश हेमंत शेर सिंह रोशन सुमन।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner