मंत्री कार्यकर्ताओ के लिए द्वार खुले रखे नही तो आ जाएंगे अर्श से फर्श पर ----भारती
राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी बिग्रेड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सलीम भारती ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए द्वार खोलने की सलाह दी है भारती ने ट्वीट करते हुए कहा कि सत्ता बनाने में कार्यकर्ता पसीना बहा देते है परन्तु जब कार्यकर्ता कोई काम लेकर उनके पास जाता है तो पहचानने से इंकार कर देते है जबकि धरती से जुड़ा व्यक्ति कांग्रेस के प्रति समर्पित होकर काम करता है परन्तु उनको न्याय नही मिलने पर वह पार्टी से असन्तोष हो जाता और पार्टी का स्तर गिरने लगता है भारती ने दोनों प्रमुख नेताओं से कहा कि इन मंत्रियों को निर्देशित किया जाए वह स्वयं भी
कार्यकर्ताओ के लिए दतवाज़े खोल कर रखे अन्यथा राजस्थान में भी पंजाब व यूपी जैसे हालत पार्टी को देखने को मिल सकते है भारती ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी का मुख्यमंत्री फुला नही समाता परन्तु जब उसके दरवाजे पर पहुंचता है तो उसे पहचानने से इनकार कर देता है जबकि वही व्यक्ति पार्टी को जिताने में जान तक फूक देते है पार्टी के सीनियर नेताओ को इस पर चिंतन करना चाहिए कि आखिर कांग्रेस की इतनी बुरी दशा कैसे हुई अगर जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओ की पार्टी सुध नही लेगी तो कांग्रेस की यही स्तिथि हो जाएगी जो यूपी की हुई है
