श्रेष्ठ संस्कार वाले ही बोर्ड में लाते हैं अच्छे अंक- भगतराम कुम्हार
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेडी़ छीपाबडौ़द के अध्यक्ष रामकिशन मालव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिवसीय दौरे पर छीपाबडौ़द आए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के पूर्व अध्यक्ष एवं विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के अध्यक्ष भरतराम कुम्हार ने दसवीं के भैया बहिनों बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स बताए उन्होंने कहा कि जीवन में चार बातें अपनाने वाला व्यक्ति बोर्ड कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं, पहली बात नो टेन्शन में रहो कभी घबराना नहीं साहसी बनकर प्रश्नपत्र हल करों, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने माता पिता, गुरुजनों एवं इष्ट देव का स्मरण करो सब काम आसान हो जायेगा, दूसरा 8 घंटे की पर्याप्त नींद लो जिससे शरीर हमेशा ताजगी महसूस करेगा समय पर सोकर प्रातःकाल ब्रम्ह मुहुर्त में उठकर स्वाध्याय करो तीसरा दिनचर्या के हिसाब से मैदान में खेलकर पसीना बहाओ, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, चौथा प्रातः स्कूल जाने से पूर्व भगवान की पूजा करो क्योंकि अन्त में भगवान ही हमारी नैया पार लगायेगा बडे़ बुजुर्गों का सम्मान करो श्रेष्ठ संस्कार वाला ही श्रेष्ठ परिणाम देते हैं तथा अच्छा इन्सान बनो कार्यक्रम में जिला सचिव राजेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य जोधराज नागर, दामोदर सोनी, भी उपस्थित थे संचालन प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने किया स्वागत एवं परिचय नेहा मालव ने कराया आदर्श विद्या मंदिर केलखेडी़ छीपाबडौ़द एवं सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबडौ़द के भैया बहिनों ने अन्त में अच्छे अंक प्राप्त करने का संकल्प लिया | कार्यक्रम आभार के साथ सम्पन्न हुआ |
