प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया जी को कृषि उपज मंडी के मेन गेट एनएच 52 परभारतीय किसान संघ तहसील अकलेरा ने ज्ञापन सौंपा जिसमें तहसील अध्यक्ष परमानंद मीणा व तहसील मंत्री हेमंत पारेता ने बताया किबे मौसम बरसात से हुए खराबा, पूर्व फसल खराबे का मुआवजा ,और बीमा राशि किसानों को ना मिलने के कारण वकृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा टीन शेड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने बाबत एवं nh90 अकलेरा बाईपास का मुआवजा नई डीएलसी से दिलवाने के लिए भारतीय किसान संघ तहसील अकलेरा ने ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में तहसील अध्यक्ष परमानंद मीणा तहसील मंत्री हेमंत पारेता जिला सह मंत्री महेश जी शर्मा चरण सिंह भंवर लाल पूरसिंह किराड राजूलाल,राधा किशन पिंटूमीणाबालचंद शिवराज गौरी शंकर धनराज सीताराम श्याम बिहारी आयांश आदि किसान संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
