बिजली का तार टूटने से गेंहु की फसल जलकर खाक
March 29, 2022
0
बिजली का तार टूटने से गेंहु की फसल जलकर खाक छीपाबड़ौद के ग्राम पंचायत बंजारी के गांव मोतीपुरा में बिजली का तार टूटने से एक गरीब किसान की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। जिला परिषद सदस्य मास्टर प्रेमचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि मोतीपुरा में इलेवन का तार टूटकर गेंहू की कटी हुई फसल के खेत में गिर गया जहां पर गेहूं के पुले पड़े हुए थे। जिनमें आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की कुछ ही पल में आग ने भीषण रूप में बदल गई और किसान की गेंहू की फसल देखते ही देखते जलकर आग की भेंट चढ़ गई। जिसे ग्राम वासियों के सहयोग से पेड़ो की टहनियों से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया तब तक फोन के माध्यम से बिजली सप्लाई बंद करवा दी गई थी। इस दौरान बिजली का तार टूटने से गांव मोतीपुरा के राधेश्याम व रामस्वरूप जाती लुहार की चार बिघा की फसल जलकर राख हो गई।