पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ का 3 अप्रैल से आमरण अनशन शुरू
March 29, 2022
0
छीपाबड़ौद राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न 3 अप्रैल को आमरण अनशन में शामिल होंगे कर्मचारी बारां राजस्थान पशुचिकित्सा कर्मचारी संघ की बैठक •पोली क्लिनिक बारां में आयोजित की गयी संघ मांगों को लेकर विगत 16 दिन से निदेशालय जयपुर पर आमरण अनशन लगातार जारी है पिछले 9 दिन से संघ के प्रदेश महामंत्री सज्जन सिंह आमरण अनशन पर है प्रदेश सँयुक्तमंत्री रामप्रसाद नागर ने बैठक को संबोधित करते कहा कि जयपुर में आयोजित आमरण अनशन में हमारे जिले के कर्मचारियों को 3 अप्रैल को जिले के समस्त कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर रह कर क्रमिक अनशन में शामिल होंगे जिला मंत्री लाखन मीणा ने मांगों के ऊपर प्रकाश डाला, राज्य सरकार को कर्मचारियों की वाजिब मांगों में पदनाम परिवर्तन करने, पदोन्नति के पद बढ़ाने प्रशिक्षण की अवधि 3 वर्ष एवं 6 माह की इंटर्नशिप करने डिप्लोमा का नाम परिवर्तित करने, वेटरनरी नर्सिंग काउंसिल स्थापना करने पशु चिकित्सा सहायक को हार ड्यूटी स्वीकृत करने की मांगों को लेकर संघ आंदोलनरत है।