छबड़ा में फ्रेंडली मैच हुआ आयोजित
March 27, 2022
0
छबड़ा में फ्रेंडली मैच हुआ आयोजित छबड़ा । दिनांक 27 मार्च रविवार को भारत फुटबॉल क्लब छबड़ा द्वारा एक फ्रेंडली मैच का रखा गया । जिसमे जय हिंद फुटबॉल क्लब छीपाबड़ोद भारत फुटबॉल क्लब छबड़ा के बीच मैच खेला गया । इस दौरान जय हिंद क्लब छीपाबड़ोद के अध्यक्ष ओम प्रकाश बाठला , एडवोकेटकृष्ण मुरारी पारीक, P.E.T. शिव सालवी, गोकूल प्रसाद राठौर, सुनिल शर्मा, पिंटू गोत्तम, ललित सालवी, रियाज खान, मुकेश वैष्णव , अभिभाषक परिषद अध्यक्ष देवेंद्र मेहता , एडवोकेट पार्षद गण , पार्षद हितेश सोनी (नेता प्रतिपक्ष), ओम प्रकाश गालव प्रधानाचार्य , नरेन्द्र सोनी tra तहसील छबड़ा, एडवोकेट राजेश भार्गव , एडवोकेटहेमंत पारीक, शिवकुमार सालवी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक आदि मौजूद रहे ।