झालावाड़ जिला कलेक्टर स्टॉफ लोगो से आते बेरुखी से पेश:_

Srj news
0

 


झालावाड़ जिला कलेक्टर स्टॉफ लोगो से आते बेरुखी से पेश:_ झालावाड़ जिला कलेक्टर कार्यालय स्टॉफ, सचिव,च्रपरासी,ड्राइवर जब महत्वपूर्ण चर्चाओं के लिए लोग जिला कलेक्टर से मिलने आते हैं तो बेरुखी से पेश आते हैं कई बार पीड़ित,वृद्धजन या दिव्यांग अपने कार्यों के लिए जिला कलेक्टर से मिलने के लिए उनके नित्य सुनवाई समय में आते है तो लोगो का कहना हैं बहुत बेरुखी से पेश आ रहे है हालाकि अति जिला कलेक्टर से मिलने कार्य हो रहे हैं परंतु जब महत्त्वपूर्ण कार्य लिए बाहर से आए या दिव्यांग मिलने जाता है तो बड़ी बेरुखी से स्टॉफ पेश आते हैं,जब महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर ही लोगो को जिला कलेक्टर से नही मिलने देंगे तो जिला प्रशासन गुड गवर्नेंस का उदाहरण केसे दे सकते हैं कमाल की बात यह है अधिकारियों को पता ही नही की चल क्या रहा हैं लोगो को मिलने तक नही दिया जाता तो समस्या का निस्तारण केसे होगा।जबकि जिला कलेक्टर को चाहिए कि वो स्टॉफ को सख्त हिदायत दे की महत्वपूर्ण शिकायतो,या जनता के कार्यों के लिए कोई मिलने आए तो उनको प्राथमिकता दे, पर मिलवाना तो दूर या तो उनका लेटर डाक में डलवा देते हैं या बाहर से ही अति जिला कलेक्टर या अन्य अधिकारी के पास भेज देते हैं,अगर ऐसे में कोई मुद्दा लेकर आए जो सिर्फ जिला कलेक्टर स्तरीय हो तो ऐसे में वो कार्य नही हो पाते,और फिर लोग दोषी या तो जिला कलेक्टर को ठहराते हैं या राज्य सरकार को,जबकि बात तो यह हैं कि पीड़ित या जो मुद्दा लेकर आए हैं उनको स्टॉफ द्वारा मिलने ही नही दिया जाता।काफी लोगो द्वारा यह शिकायत अक्सर आई हैं इसके लिए शीघ्र जिला कलेक्टर झालावाड़ द्वारा स्टॉफ को निर्देश देने की आवश्कता है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner