राजेश खोईवाल की पत्नी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओ ने रक्तदान कर सेवा कार्य किए

Srj news
0

 


राजेश खोईवाल की पत्नी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओ ने रक्तदान कर सेवा कार्य किए। मानव सेवा समिति के राम दयाल मीना ने बताया की आज मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल की पत्नी ललिता खोईवाल के जन्मदिन के अवसर पर कई तरह के सेवा कार्य किए गए सुबह मिरा गेट पर गौ माता को चारा डाला गया उसके बाद बूंदी बल्ड बैंक पहुंच कर रक्तदान महादान अभियान के तहत समिति के चार कार्यकताओं कुणाल सिंह सोलंकी हर्ष वीर सिंह पप्पू बंजारा व बबलू ने रक्तदान किया उसके बाद गरीबों के लिए भोजन के पैकेट बाटे जायेंगे रक्तदान कर कुणाल सिंह ने कहा की हम मानव सेवा समिति के रक्तदान महादान अभियान से काफी प्रेरित थे। इसलिए आज हमने समिति के अध्यक्ष राजेश खोईवाल की पत्नी के जन्मदिन पर रक्तदान किया है। समिति द्वारा पिछले 5 वर्षो से निस्वार्थ भाव से गरीब मरीजों के लिए रक्तदान करवा कर मरीजों का जीवन बचा कर बहुत ही पुनीत कार्य किए जा रहे है। हर्ष वीर सिंह ने कहा की मैं मानव सेवा समिति के रक्तदान महादान अभियान से बूंदी के साथ साथ प्रदेश के मरीजों को भी आसानी से बल्ड उपलब्ध हो जाता है। मुझे खुशी है की मेने आज समिति से जुड़कर अभियान रक्तदान किया है और मेरे रक्तदान करने से किसी गरीब को जीवन दान मिलेगा इस दौरान सरपंच सीताराम वर्मा राकेश वर्मा मुकेश वर्मा रमेश वर्मा सोनू डगोरिया रवि कुमार भूपेंद्र सिंह सोलंकी हेमराज मीना सिकंदर नरवाला मनोज सैनी जीतू वर्मा गोविंद टेलर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner