राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन भी जोशपूर्वक संपन्न हुआ ।

Srj news
0

 















 

प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल की खेल रिपोर्ट ।
राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन भी जोशपूर्वक संपन्न हुआ । 

छीपाबड़ौद । जय हिंद क्लब छीपाबड़ौद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन भी जोश पूर्वक संपन्न हुआ । क्लब अध्यक्ष ओम प्रकाश बाठला एवम कोषाध्यक्ष ललित किशोर राठौर वरिष्ट अध्यापक आशीष कुमार अजमेरा, एडवोकेट कृष्ण मुरारी पारीक, अध्यापक गोकूल प्रसाद राठौर, वरिष्ट अध्यापक हेमराज वर्मा, ने आवाज़ पत्रिका को जानकारी देते हुए बताया की प्रथम मैच जय हिंद क्लब जूनियर vs बीकानेर के मध्य हुआ जिसमे बीकानेर 5-0 से विजय रही तथा दूसरा मैच जयपुर vs भीलवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें जयपुर 1–0 से विजय रही । वहीं तीसला मैच जय हिंद क्लब सिनियर vs बारां के मध्य खेला गया जहां जय हिंद क्लब 3- 2 से विजय रही । चौथा मैच यंग स्पोर्ट्स क्लब झालावाड़ एवम रेजिमेंट क्लब कोटा के मध्य हुआ जहां रेजिमेंट क्लब कोटा 2-1 से विजय रही । तथा पांचवा मैच न्यू क्लियर फुटबॉल क्लब रावत भाटा vs यादे मां क्लब बारां के मध्य हुआ जहां  यादे मां क्लब बारां 6-0 से विजय
 रही । इस मैच में वरिष्ट अध्यापक आशीष कुमार अजमेरा, एडवोकेट कृष्ण मुरारी पारीक, अध्यापक गोकूल प्रसाद राठौर, वरिष्ट अध्यापक हेमराज वर्मा, एवम सुनिल शर्मा, शाकिर खान P.E.T. , सुरेंद्र सालवी, विक्की खान , विवेक सालवी, शिव प्रसाद सालवी, पिंटू गोत्तम, पीयूष जैन आदि सदस्य मौजूद थे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner