महिला एवं बाल विकास परियोजना सांगोद की आवा सेक्टर की महिला पर्यवेक्षक नीलम खान व सरपंच नरेश कुमारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र बृजनगर का औचक निरक्षण किया जिसमें महिला पर्यवेक्षक नीलम खान ने सम्बंधित कार्यकर्ता अरुणा मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए खान ने बताया कि केन्द्र पर आने वाले बच्चों को सेनेटाइजर कर केन्द्र पर बिठाए वही 60 वर्ष से अधिक की महिला को केन्द्र पर नही बुलाए वही जो महिला केन्द्र पर आती है उसको बिना मास्क प्रवेश नही दे तथा लाभार्थी का पोशाहार महिला को ही दे पुरुष वर्ग को पोशाहार नही दे व साथ ही विभागीय मापदण्ड के अनुसार लाभार्थी को पोशाहार उपलब्ध कराए वही केन्द्र को संचालित कर व बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करे
महिला एवं बाल विकास परियोजना सांगोद की आवा सेक्टर की महिला पर्यवेक्षक नीलम खान व सरपंच नरेश कुमारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र बृजनगर का औचक निरक्षण किया
March 04, 2022
0
Tags
