सिंघवी ने दंगाईयों के सम्मान पर जाहिर की नाराजगी

Srj news
0

 सिंघवी ने दंगाईयों के सम्मान पर जाहिर की नाराजगी



छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने छबड़ा कस्बे में नगरपालिका द्वारा आयोजित मेले में दंगाईयों का सम्मान किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि छबड़ा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तीखी डूंगरी, शिव मंदिर पर नगरपालिका छबड़ा की तरफ से मेले का आयोजन करवाया जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो वर्षो से मेले का आयोजन नहीं करवाया जा रहा था। इस वर्ष जनता की मांग पर नगरपालिका छबड़ा द्वारा मेले का आयोजन करवाया जा रहा है।


उन्होनें कहा कि नगरपालिका द्वारा धार्मिक मेले में प्रतिदिन कोई ना कोई कार्यक्रम करवाया जाता है और उसमें प्रतिदिन छबड़ा के किसी प्रतिष्ठित नागरिक का नगरपालिका द्वारा सम्मान किया जाता है, लेकिन दिनांक 11 अप्रैल 2021 को छबड़ा में हुए सांप्रदायिक दंगे के मुख्य आरोपियों को मंच पर बुलाकर उनका सम्मान करवाया जा रहा है। इस प्रकार दंगाईयों का सम्मान करने से छबड़ा कस्बे की जनता मेले में आने से ड़र रही है। कस्बे की आम जनता भय के कारण मेले के कार्यक्रम को देखने व सुनने से भी घबराई हुई है। इस पर सिंघवी ने नाराजगी जाहिर की है और कहा कि नगरपालिका के जनप्रतिनिधि, नगरपालिका के अधिकारी दंगाईयों को मंच पर बुलाकर उनका बहुमान नहीं करें, ताकि छबड़ा के लोगों में जो भय व्याप्त है वह समाप्त हो सकें।


विधायक सिंघवी ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि तीखी डूंगरी, शिव मंदिर पर मजार से आने वाले रास्ते में कुछ लोगों ने मंदिर समिति द्वारा लगवाए गए दरवाजे के दो पीलर तोड़ दिए है और कुछ लोगों ने अतिक्रमण करने की नियत से नगरपालिका की जेसीबी मशीन ले जाकर जमीन का समतलीकरण कर दिया है। जेसीबी मशीन जमीन समतल करने के लिए किसके आदेश से गई इसकी जांच की जानी चाहिए।


सिंघवी ने कहा कि जिला प्रशासन को मेले में हो रही गतिविधियों व अवैध तरीके से हो रहे अतिक्रमण पर कड़ी निगाह रखनी चाहिए ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner