राजस्थान कुशवाहा क्षत्रिय महासभा की सम्भागीय ईकाई द्वारा प्रथम विशाल आयोजन कोटा सम्भागीय अधिवेशन सामाजिक विचार मन्थन बैठक

Srj news
0

 राजस्थान कुशवाहा क्षत्रिय महासभा की सम्भागीय ईकाई द्वारा प्रथम विशाल आयोजन कोटा सम्भागीय अधिवेशन सामाजिक विचार मन्थन बैठक 


छीपाबडौद - बाराँ 

जितेन्द्र कुशवाह







राजस्थान कुशवाहा क्षत्रिय महासभा की सम्भागीय ईकाई द्वारा कोरोनाकाल पश्चात् का प्रथम विशाल आयोजन कोटा सम्भागीय अधिवेशन सामाजिक विचार मन्थन बैठक सामाजिक चेतना अभियान आर . के . कुशवाहा फार्म हाऊस , ग्राम ल्हास , अकलेरा में आयोजित किया गया कार्यक्रम में छीपाबड़ौद से लव-कुश नवयुवक समिति के पदाधिकारी व सदस्यों सहित समस्त स्वजातिय बन्दुओ ने पहुंच कर भाग लिया। कार्यक्रम में पधारे सभी समाज बंधुओं का मास्टर लाल चंद कच्छावा द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रही • कुश भगवान की पूजा - अर्चना • आगन्तुक अतिथियों का सामाजिक उद्बोधन , विचार मंथन एवं प्रदेश स्तरीय सामाजिक आयोजन पर विचार - विमर्श ● सामूहिक सहभोज • दिवंगत स्वजातिय पुण्यआत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि मुख्य वक्ताओं द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया वह समाज के विकास व समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने को लेकर चर्चा की गई। मुख्य वक्ताओं के रूप में मुकुट कुशवाहा ( राष्ट्रीय महासचिव ) कोटा, मा . लालचंद कछवाहा , ल्हास अकलेरा ( कोटा सम्भाग अध्यक्ष ), दुर्गाशंकर कुशवाहा ( प्रदेश अध्यक्ष ) कोटा, केसरीलाल कुशवाहा ( पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ), एडवोकेट डी.सी. कुशवाहा ( प्रदेश महासचिव , युवा महासचिव ), विनीत कुशवाह बाराँ जिला अध्यक्ष, छीपाबड़ौद से जितेंद्र कुशवाहा लव-कुश नवयुवक समिति, ओमप्रकाश कुशवाहा पंचायत समिति सदस्य, लोकेश कुशवाहा ठेकेदार, धनराज कुशवाहा, लक्ष्मी चंद कुशवाहा कवि, भगवान लाल कुशवाहा वार्ड पार्षद सहित अन्य समाज के लोग रहे। कार्यक्रम में कोटा,बाराँ, झालावाड़, बूंदी सहित मध्य प्रदेश से भी कई लोगों ने भाग लिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner