विद्या
निकेतन में विद्यार्थियों ने एक दूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर अपने शिक्षकों को किया चरण वन्दन व मनाई होली।
प्रकृति में परिवर्तन व समरसता के भाव को जागृत करने का पर्व है होली-- प्रधानाचार्य पांचाल
बारां:- विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां द्वारा नगर में संचालित स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय अर्जुन विहार कॉलोनी मांगरोल बाईपास रोड़ में होलिकोत्सव कार्यक्रम धुमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया।
प्रचार प्रमुख नरेंद्र सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि होलिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या भारती परम्परानुसार व राधा-कृष्ण ,भक्त प्रहलाद और होलिका की जीवंत झांकी को तिलक वंदन व पुष्प कलियां अर्पितकर किया गया । भैया बहिनों ने भक्तिमय भजनों व कृष्ण लीला पर आधारित भक्ति संगीत पर रंगोत्सव मनाते हुए आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये।
प्रधानाचार्य सत्यनारायण पाँचाल ने भैया-बहिनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वराज-75 स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के तहत भारत माता की गोद में स्वाधीनता आंदोलन के अनाम रणबांकुरों ने सर्वस्व समर्पण कर हमें यह पर्व मनाने का सुअवसर दिया आज उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है होलिका दहन का पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व है यह वसंत का समापन है जिसमें पतझड़ के अवशेष को जलाकर पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने का संकल्प लिया जाता है। प्रकृति में बहुत बड़ा परिवर्तन इस उत्सव के पश्चात दिखाई देता हैं।
मुख्य अतिथि दीपक कुमार सुमन ने होली खेलते समय रखी जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला।
शिशु वाटिका प्रमुख रानी राठौर ने शिशु वाटिका के नन्हे - नन्हे बालकों को आकर्षक सजीव झांकियों के रूप में तैयार किया तथा पुष्प कलियां से होली का त्योहार मनाया।
कार्यक्रम का संचालन उत्सव जयंती प्रमुख बृजेश राठी ने किया। कार्यक्रम में सभी आचार्य दीदी व भैया बहिनों ने सहभागिता की।यह जानकारी विद्या भारती प्रचार विभाग द्वारा दी गई।
कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया।
